चर्चा में

अतुल कुमार अंजान के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर होगा 5 दिवसीय महाधरना

मधुबन। क्षेत्र के पांती रोड स्थित बी.पी.एस. पब्लिक इण्टर कालेज पर अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक राम नारायण सिंह की अध्यक्षता में की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री हाजी गुफरान ने बताया कि अतुल कुमार अंजान के नेतृत्व मे अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा संसद के समक्ष जन्तर-मन्तर पर एक नवम्बर से पाँच नवम्बर तक 5 दिवसीय महाधरना सुनिश्चित है। इस धरने के बारे मे विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि भारत सरकार हो या उत्तर प्रदेश सरकार दोनों किसान विरोधी है। दोनों सरकारे किसानों के समक्ष विभिन्न प्रकार की समस्याएं पैदा कर खेती छोड़वाने के लिए बाध्य कर रही है ताकि पूरी जमीन कारपोरेट घरानों को दिया जा सके। बता दे कि अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा भारत सरकार से मांग की गई कि स्वामीनाथन आयोग के सिफारिशों को लागू किया जाय, किसानों के फसल का लाभकारी मूल्य निर्धारित किया जाए,किसानों द्वारा लिए गए सभी तरह के कृषि ऋण, बैंक द्वारा या महाजनी, को माफ किया जाय। किसानों को कृषि उपकरण, खाद, बीज, कीटनाशक आदि सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाय।
60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों, खेत मजदूरों, दस्तकारों को 10 हजार रुपये प्रति महीना के दर से किसान पेंशन दिया जाय। बैठक मे किसान नेताओ ने आहवान किया कि इन मांगों के समर्थन में जन्तर-मन्तर पर नई दिल्ली में आयोजित महाधरना में भाग लेने जिला के किसान कार्यकर्ता 31 अक्टूबर को मऊ स्टेशन पर आनंद बिहार मऊ एक्सप्रेस को पकड़कर हजारों हजार की संख्या मे चले और धरना को सफल बनाते हुए उपरोक्त माँगों को मानने के लिये भारत सरकार को वाध्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *