अजय स्मारक छात्रवृत्ति परीक्षा 24 को
सूरजपुर/मऊ। अजय स्मारक छात्रवृत्ति परीक्षा 2017 स्थानिय विभूति नारायण इण्टर कालेज परिसर में 24 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से होगी। जबकि सफल परीक्षार्थियों को चेक एवं पुरस्कार 30 अक्तूबर को अपराह्न एक बजे’समुद्रा भवन’ सूरजपुर में प्रदान किये जायेंगे।
जमुना स्मृति संस्थान, सूरजपुर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक स्तर के कक्षा 9 से 11 तक के प्रधानाचार्यों द्वारा नामित छात्र हिस्सा ले सकेंगे। परीक्षा में सामान्य ज्ञान के 100 प्रश्न होगे। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के चार विकल्प होंगे। सही विकल्प को उत्तर पत्रक पर मार्क करना होगा। परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को क्रमश: ₹ 1000 तथा ₹ 500 प्रतिमास की छात्रवृत्ति 12 मास तक दी जाएगी। तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगी को ₹ 2000 का एकमुश्त सॉत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष इष्टदेव प्रसाद राय के अनुसार प्रधानाचार्य अपने विद्यालय के मेधावी छात्रों को नाम 15अक्तूबर तक संयोजक गंगाधर राय (पूर्व प्रधानाचार्य) को भेज सकते हैं। छात्रवृत्ति के चेक एवं पुरस्कार स्वर्गीय अजय कुमार रायकी तृतीय पुण्यतिथि पर 30 अक्तूबर को अपरान्ह एक बजे “ समुद्रा भवन” सूरजपुर पर प्रदान किये जॉंयेगे ।