Working journalist of india ने संजय राय को “कोरोना वारियर्स” का दिया सम्मान
दिल्ली पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत भारत के शीर्ष संगठन Working Journalist of india (A part of BMS) ने हरियाणा में ईशान टाइम्स समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक संजय राय को कोरोना महामारी के विरुद्ध किये गए कार्यों के लिए “कोरोना वारियर्स” के सम्मान से सम्मानित किया गया है।
यह जानकारी वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी और महासचिव नरेंद्र भंडारी ने दी । संजय राय ने WJI संगठन के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो सम्मान दिया है उसे कभी नहीं भूलूंगा कहा कि पत्रकारों के हित व सम्मान के लिए वे सदैव उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।


