बकरीद पर गौवंश की कुर्बानी पर रोक की मांग, विहिप ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
० प्रतिबंध न लगा तो होगा बड़ा आंदोलन: भानु प्रकाश पांडे
० जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन: नहीं होने दी जाएगी गौवंश की कुर्बानी
मऊ, 31 मई। बकरीद के मद्देनजर जनपद मऊ में धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग ने गौवंश की कुर्बानी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। इसी सिलसिले में गौ रक्षा विभाग के प्रांत अध्यक्ष भानु प्रकाश पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि, “बकरीद के अवसर पर समुदाय विशेष द्वारा अवैध रूप से गौवंशों की कुर्बानी दी जाती है, जो न केवल भारतीय कानून का उल्लंघन है, बल्कि हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाता है।” उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस बार बकरीद पर ऐसे किसी भी कृत्य को सख्ती से रोका जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
भानु प्रकाश पांडे ने स्पष्ट किया कि अगर प्रशासन द्वारा गौवंश की कुर्बानी पर समय रहते रोक नहीं लगाई गई तो विश्व हिंदू परिषद का गौ रक्षा विभाग बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि, “हम शांतिपूर्ण ढंग से अपने धार्मिक अधिकारों और कानून के पालन की मांग कर रहे हैं। लेकिन यदि हमारी भावनाओं को अनदेखा किया गया तो हम सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।”
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और बकरीद के दौरान किसी भी प्रकार की गौवंश की कुर्बानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।
इस दौरान मौजूद गौ रक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने भी बताया कि जनपद के कई ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से इस प्रकार की आशंकाएं मिल रही हैं, जहाँ बकरीद के मौके पर गौवंशों की कुर्बानी की जाती है। उन्होंने प्रशासन से इन स्थानों की निगरानी के लिए विशेष टीम गठित करने की मांग की।


