श्याम सिंह बने विहिप धर्माचार्य प्रान्त सह प्रमुख
मऊ । विश्व हिन्दू परिषद गोरक्ष प्रान्त की गोरखपुर में प्रान्त पदाधिकारियों की बैठक में विहिप के कर्मठ, निष्ठावान और पुराने कार्यकर्ता श्याम सिंह को गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त संगठन मन्त्री राजेश जी के द्वारा प्रान्त धर्माचार्य सह सम्पर्क प्रमुख का सम्मान और दायित्व दिए जाने पर मऊ के सहादत पुरा स्थित विहिप कार्यालय पर विहिप पदाधिकारियों ने उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ और बधाई दी।
इस अवसर पर प्रान्त सह गोरक्षा प्रमुख सुजीत सिंह, प्रान्त सह मन्त्री मंगलदेव चौबे, प्रान्त मन्त्री नागेन्द्र, विहिप के धर्मप्रसार (परावर्तन) के प्रान्त प्रमुख रामकृष्ण भारद्वाज (एडवोकेट) आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।