‘पूर्वांचल में चौहान समाज का चेहरा बनकर उभर रहे हैं संतदेव चौहान’!
पूर्वांचल की धरती पर एक फिर समाजसेवी अध्यक्ष संतदेव चौहान का स्वागत
पूर्वांचल की धरती पर एक बार फिर समाजसेवी और एम्स में दिव्यांग फेडरेशन के अध्यक्ष संतदेव चौहान का स्वागत हुआ। संतदेव आजमगढ़ में चौहान समाज के प्रमुख नायक शत्रुघ्न चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पहुंचे थे। आजमगढ़ में उन्हें इस खास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए चौहान समाज द्वारा आमंत्रित किया गया था। संतदेव चौहान ने इस मौके पर शत्रुघ्न चौहान के उल्लेखनीय योगदान से लोगों को रूबरू कराया।
शत्रुघ्न चौहान जैसे समाजसेवियों का सपना पूरा करना ही संतदेव का लक्ष्य
संतदेव चौहान ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि शत्रुघ्न चौहान जैसे समाजसेवियों का सपना पूरा करना ही उनके जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने चौहान समाज से शिक्षा, राजनीति और व्यापार में और अधिक प्रगति करने की अपील की, ताकि चौहान समाज सशक्त और स्वावलंबी बन सके।
लालगंज से सांसद दरोगा सरोज ने संतदेव को चौहान समाज का नेता बताया
इस कार्यक्रम के बाद आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के भीरा में भी उनका स्वागत हुआ। यहां उनके स्वागत में खुद लालगंज से सपा सांसद दरोगा सरोज अपने दल बल के साथ मौजूद थे। उन्होंने अपने क्षेत्र में संत देव चौहान का जोरदार स्वागत किया। और इस मौके सांसद दरोगा सरोज ने कहा कि संत देव चौहान पूर्वांचल में चौहान समाज के नेता हैं. क्योंकि आजमगढ़ के लोगों ने दारा सिंह चौहान और फागू चौहान को नहीं पूछा बल्कि संतदेव चौहान को दिल्ली से आमंत्रित किया। जिससे साफ
पता चलता है कि पूर्वांचल में संतदेव चौहान की भूमिका और अहमियत कितनी ज्यादा है।
संतदेव चौहान की तारीफ में सांसद दरोगा सरोज यहीं नहीं रूके उन्होंने याद दिलाया कि संतदेव ने गरीबों के लिए बहुत मदद किया है। पूर्वांचल के जितने लोगों की मौत हुई है। उनकी बॉडी को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया है। संत देव चौहान समाज के लिए मरने-मिटने वाले लोग हैं। कोई भी चला जाय यहां से पूर्वांचल के नाम पर बहुत मदद करते हैं। हम लोग संत देव चौहान के फैन हैं।