खास-मेहमान

प्रो. आनन्द त्यागी बने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नए कुलपति

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नए कुलपति की नियुक्ति हो गई है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने कुलपति के नाम की घोषणा कर दी है। आनंदी बेन पटेल ने बुधवार यानी 16 जून को काशी विद्यापीठ के नए कुलपति के नाम पर मुहर लगा दी है।

पंजाब के शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी फिरोजपुर के प्रो. आनंद कुमार त्यागी को काशी विद्यापीठ में कुलपति बनाया गया है। आनंद कुमार त्यागी पंजाब के शहीद भगत सिंह स्टेट टेक्निकल कैंपस में प्रोफेसर हैं। प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने विज्ञान के क्षेत्र में महारत हासिल की है। स्नातक से लेकर शोध तक विज्ञान के विषयों में ही शिक्षा हुई है। BSc, MSc, M.Phil (Physics), M.Tech (Materials Science) और Ph.D. (Physics) की डिग्रियां प्रो. त्यागी ने हासिल किए हैं। M.Tech की पढ़ाई उन्होंने IIT Kanpur से पूरी की।

इससे पहले प्रो. त्यागी नई दिल्ली के National Council for Cements and Building Materials में वैज्ञानिक रहे हैं। उन्होंने अमृतसर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में बतौर प्रवक्ता चार साल तक अपनी सेवाएं दी हैं। इसके बाद शाहिद भगत सिंह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बतौर असिटेंट प्रोफेसर उन्होंने 8 साल तक काम किया। इसके बाद 2003 से वे पंजाब सरकार के SBS State Technical Campus में प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं।

प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने अकादमिक कार्यों के लिए कई अंतरराष्ट्रीय दौरे किए हैं। उनके बेहतरीन कार्यों के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। अकादमिक दुनिया में प्रो. त्यागी का लंबा अनुभव रहा है। अब कुलपति के तौर पर उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373