आराजीलाईन में कई शराब की दुकान खोलने को लेकर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

वाराणसी/राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के आराजीलाईन ब्लाक के अन्तर्गत जक्खिनी, बुढ़ापुर, कचहरियाँ-महंगाव सहित ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग तीन गाँवों में नई शराब की दुकान की दुकान खोलने पर बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया, ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल, कालेज और धार्मिक स्थल सहित आबादी के पास उक्त शराब ठेके खोले गए हैं जिससे यहाँ के लोगों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा, जबकि कोर्ट का आदेश और सरकार का भी आदेश, निर्देश है कि स्कूल, कालेज और धार्मिक स्थल सहित आबादी के 500 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान होना चाहिए। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से रमेश, मुन्नीलाल, प्रमोद, हीरा, नगीना, कलावती, दुर्गावती सहित बड़ी संख्या में में ग्रामीण शामिल थे।
