13 को बख्तावरगंज उपकेंद्र की विद्युत कई घंटे रहेगी बाधित
मऊ। विद्युत सुधार हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना RDSS के तहत, मऊ जनपद के 33/11 केवी उपकेंद्र बख्तावरगंज के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 33 केवी लाइन का जर्जर तार को बदल कर नया तार लगाने का कार्य जनहित में कराया जाना अति आवश्यक है। जिसके लिए 13/08/2024 को समय 09:00 सुबह से 17:00 बजे सायं तक चलेगा। विद्युत कार्य के दौरान पूरे उपकेन्द्र की विधुत सप्लाई बाधित रहेगा जिसकी वजह से इसके अंतर्गत विद्युत उपकेन्द्र के अंतर्गत पड़ने वाले समस्त ग्रामसभा व मुहल्ले के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि शट डाउन से पूर्व स्वयं के दैनिक महत्वपूर्ण कार्य जैसे पानी इत्यादि को पर्याप्त मात्रा में संचित कर लें। एवं सरकार व विभाग द्वारा जनता के लिए विद्युत में किए जा रहे सुधार के लिए धैर्य बनाए रखें। यह जानकारी अवर अभियंता, बख्तावरगंज देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने दी।