स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मानव सेवा संस्था करेगी भोजन वितरण
मऊ।रविवार को नगर के टीसीआई मोड़ पर मानव सेवा संस्था की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे जिलाध्यक्ष शब्बीर खान ने बताया कि आगामी होने वाले कार्यक्रमों में कैसे कार्य किया जाना है। और साथ ही साथ उन्होंने बताया कि आगामी 14 अगस्त को शाम 5 बजे शहर भर के जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन वितरण करने का एक कार्यक्रम शुनिक्षित किया गया हैं जिसमे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को भोजन वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग करना होगा। वही आगामी रक्षाबंधन को भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के दिन संस्था की लड़कियों की टीम मुख्य स्थानों पर राखी बांधकर समाज में भाईचारा का बढ़ावा देंगी, इसी कड़ी में 25 अगस्त को मेडिकल कैंप का भी मानव सेवा संस्था के तरफ से एक कैंप लगाने को लेकर चर्चा हुई, जिसमे ज्यादातर लोगों ने सहमति जताई और कार्यक्रम को भव्य रूप देने का आह्वान किया। वही मीटिंग में उपस्थित रहे मानव सेवा संस्था के मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश, शब्बीर खान जिलाध्यक्ष, हाशिम उपाध्यक्ष, वैस खान जिला महामंत्री, सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद रेहान, जमाल अख्तर, मोहम्मद आसिफ, आफताब, अबू राफे, शाहनवाज, ज्याउल हक, कासिम सामाजिक, ओसैद अंसारी, अबू शहमा और भी अन्य लोग उपस्थित रहे।