लूम के कनेक्शन पर नहीं चलेगा घर की बिजली, सही करा लें कनेक्शन नहीं तो होगी कार्रवाई
मऊ। अधिशाषी अभियंता अजीत कुमार त्रिपाठी एवम जे ई घोसी तहसील अजय कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में दिनांक 14/11/2024 को करीमुद्दीनपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कई बड़े बकायेदारों की लाइट काटी गई तथा 135672 रुपए का वसूली किया गया जिसमें 2 के खिलाफ एफ आई आर किया था कई लोगों का लोड बढ़ाया गया था उपभोक्ताओं को सूचित किया गया कि जो उपभोक्ता लूम के कनेक्शन पर घर का उपयोग कर रहे हैं वह अपना घर का कनेक्शन ले लें। बकाया राशि अगर किसी का हो तो जाकर जमा करे अन्यथा की स्थिति में जब लाइन काट दिया जाएगा तो उसके जिम्मेदार वह स्वयं होगा अगर किसी का बिल खराब हो तो आकर बिजली ऑफिस पर सही करा ले नहीं तो चेकिंग के दौरान बकाया मिला तो लाइन काट दिया जाएगा लूम के उपभोक्ता अपना लूम का कनेक्शन पर बस लूंम चलाएं घर ना चलाएं घर का कनेक्शन अलग से ले इस चेकिंग के दौरान अधिशाषी अभियंता अजीत कुमार त्रिपाठी एवम जे ई अजय कुमार त्रिवेदी व लाइन स्टाफ प्रवीण शर्मा इमरान नागेंद्र रविन्द्र बृजेश सतेन्द्र आदि सभी लोग थे।