यूपी! मुख्यमंत्री योगी ने 04 IAS व 06 PCS का तबादला किया, जाने कौन कहां गया

लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 4 आईएएस और 6 पीसीएस अफसरों का तबादला किया है योगी सरकार द्वारा यह तबादला तत्काल प्रभाव से किया गया उन्होंने जिन अफसरों का तबादला किया है उनमें खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष निशा को प्रतीक्षारत सूची में रखा है। उनकी जगह पर डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को वीसी बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज मिला है। सरोज कुमार को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा पीसीएस अफसरों में विपिन कुमार मिश्रा एडीएम प्रशासन लखनऊ, हिमांशु कुमार गुप्ता एडीएम वित्त एवं राजस्व लखनऊ, राकेश सिंह एडीएम ट्रांस गोमती लखनऊ, राकेश कुमार पटेल मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़, विवेक चतुर्वेदी एडीएम नगर अलीगढ़, अनिरुद्ध प्रताप सिंह नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर की जिम्मेदारी सौंपी है।