मऊ के नगर पालिका कम्युनिटी हाल में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन
मऊनाथ भंजन। शासन की मंशा के अनुरूप आज पालिका द्वारा बकवल स्थित नगर पालिका कम्यूनिटी हाल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस में लखनऊ से आये हुये दो ट्रनरों आदिल खां एवं प्रकाश कुमार से पालिका के सफाई नायकों, सफाई कर्मियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाया गया। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अन्तर्गत सिटीजन लेड डिसेन्ट्रलाइज्ड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के उद्देश्यों को शीघ्र पाने हेतु आयोजित इस सफाई सम्बन्धी प्रोत्साहन कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्य प्रकाश व राजू कुमार, डीपीएम (स्वच्छ भारत मिशन)-मनीष कुमार सिंह आदि के अतिरिक्त पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मऊ नगर पालिका सफाई की ओर तेजी से अग्रसर है। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नगर निकाय स्तर पर कार्यरत् मास्टर ट्रेनर्स के क्षमतावर्धन के साथ ही पालिका के सफाई नायकों, सफाई कर्मचारियों तथा अधिकारियों को लखनऊ से आये हुये अतिथि ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिलाना है। उन्होंने बताया कि हमारे अतिथि मास्टर ट्रेनर्स आदिल खां एवं प्रकाश कुमार ने सफाई के प्रति आम लोगों को जागरूक करने हेतु क्षेत्रीय स्तर पर कमेटियां गठित करने की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी है।
इसी के साथ मास्टर ट्रनर्स ने क्षेत्रीय ट्रेनर्स को बताया कि उन्हें कैसे आम लोगों को सभी प्रकार के कूड़ों को अलग करने की जानकारी देनी है।
मास्टर ट्रेनर्स आदिल खां ने बताया कि पालिका के सभी वार्डाें में कमेटियां गठित करनी है ताकि उसमें सम्मिलित लोग आम क्षेत्रवासियों को लगातार सफाई के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु उन्हें सफाई से होने वाले लाभ एवं हानि से अवगत कराते रहें ताकि उनके मन में सफाई के प्रति लगाव बढ़े और गन्दगी से निताज पाने की इच्छा में वृद्धि हो। इस प्रकार समाज के हर छोर पर सफाई दिखेगी अलबत्ता यह काफी देर तक चलने वाली प्रक्रिया जरूर है पर हमें निरन्तर सजग रहते हुये अपने समाज के स्वास्थ्य के प्रति सतत् प्रयास जारी रखना है।
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि सफाई से बीमारियों को पनपने का अवसर नहीं मिलता और कई बार सफाई के चलते बड़ी महामारी भी टल जाया करती है। इस लिये हमें सफाई पर अत्यधिक ध्यान देना चाहिये। उन्होंने बताया कि सफाई के मूल पर काम करने के सरकार के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु आज सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिये सुनहरा कल के अन्तर्गत मास्टर ट्रेनर्स का प्रोग्राम हो रहा है जिसमें सभी सफाई नायकों, ड्राइवरों व क्षेत्रीय कर्मचारियों का प्रशिक्षण किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत एक वार्ड में 250 लोगों पर आधारित मुहल्ला समितियों का भी गठन किया जायेगा। आज जिन लोगों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है वे मुहल्लों में जा कर कमेटी के सभी सदस्यों को ट्रनिंग देंगे। फिर उन्हीं सदस्यों के माध्यम से वार्ड के सभी लोगों को भी सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी दी जायेगी। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़ा अलग करने एवं पृथक्करण के बाद कूड़े को पालिका कर्मियों को सौंपने के तरीके के बारे में भी बताया जायेगा ताकि कूड़े के सहज निस्तारण के मार्ग में विद्यमान समस्याओं को दूर करने में मदद मिले और लोग अपने स्तर से कूड़े को अपने घरांे में ही अलग अलग एकत्रित करने के लिये जागरूक हो सकें।