मऊ में बदलते मौसम की वजह बीमार हो रहे हैं लोग
बदलते मौसम की वजह से मऊ के लोगों की सेहत में तेजी से बदलाव आया है…गुरुवार को जिला अस्पताल में एक हजार से ज्यादा मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया।…सुबह से मरीजों की भारी भीड़ अस्पताल में मौजूद रही…मरीजों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सभी चिकित्सकों को समय पर अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए हैं।