बात सेहत की

जटिल घुटना प्रत्यारोपड का सफल आपरेशन मऊ के शारदा नारायन हॉस्पिटल में किया गया : डॉ राहुल कुमार

मऊ। शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार ने 65 वर्षीय मुन्नी सिंह निवासी बलिया का सफल घुटने का प्रत्यारोपड किया। मुन्नी सिंह के परिजनों ने बताया की हमलोग ने इनका बहुत इलाज कराया और बहुत दूर दराज के डॉ से भी परामर्श लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।उम्र ज़्यादा होने के कारण डॉक्टर ऑपरेशन की सफल गारंटी नहीं देते थे। इनका पैर टेढ़ा हो गया था और ये चलने फिरने में असमर्थ थी। काफी भागदौड़ के बाद हमें यहाँ के बारे में पता चला और हमने बिना देर किये शारदा नारायन हॉस्पिटल पे संपर्क किया जहा हमें डॉ राहुल के बारे में पता चला।
डॉ कुमार ने बताया की इस मरीज़ की हालत बहुत ख़राब थी लेकिन हमारी टीम ने मिलके इनका सफल ऑपरेशन किया जिससे अब ये अपने पैरो पे खड़ी हो सकती है और अब अपने दुसरे घुटना प्रत्यरोपड के लिए बिलकुल तैयार है। आगे डॉ कुमार ने बताया की बहुत से लोगो को यहाँ के बारे में पता नहीं है की बुज़ुर्ग लोग का इलाज अब अपने यहाँ भी संभव है जिसकी वजह से बहुत से लोग इधर उधर बड़े शहरों में भटकते रहते है और बाद में हमारे यहाँ आते है। बहुत से मरीज़ तो टाइम से आजाते है लेकिन बहुत लोग को हम चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते है क्यूंकि तबतक बहुत देर चुकी होती रहती है। जब भी कोई हादसा होता है तो मरीज़ को सही टाइम पे सही अस्पताल लेके जाये जिससे उसकी जान बचायी जा सके।आगे डॉ कुमार ने बताया की अब बड़े से बड़ा ऑपरेशन अपने इस छोटे शहर में संभव है और अब मरीज़ को बड़े शहर जाने की कोई ज़रूरत नहीं है। अब कुल्हा प्रत्यरोपड, घुटना प्रत्यरोपड, रीढ़ का ऑपरेशन, ऑर्थोस्कोपिक विधि से सफल ऑपरेशन अब शारदा नारायन हॉस्पिटल में संभव है। अंत में मरीज़ मुन्नी सिंह ने हॉस्पिटल का और डॉ राहुल कुमार का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनको एक नयी ज़िन्दगी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *