त्योहारों को देखते हुए मऊ में सुरक्षा के कड़े निर्देश
मऊ जिले में त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी को लेकर मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए, त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस सर्तक रहे। डीएम ने नगर पंचायतों में अवैध अतिक्रमण और अनाधिकृत वाहनों को सड़कों से हटाने के निर्देश भी दिए। साथ ही धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ध्वनि सीमा का पालन करने को कहा।