अपना जिला

जो पीड़ित, वो PDA है! पीड़ा ही तो वो एक धागा जिसने सबको संग बाँधा!

मऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav के निर्देश पर 27 जनवरी 2025 से प्रदेश के सभी जनपदों में बूथ स्तर PDA पंचायत का आयोजन शुरू हो गया है यह कार्यक्रम 2027 में SAMAJWADI PARTY की सरकार बनाने और अखिलेश यादव को दुबारा मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ अनवरत जारी रहेगा। उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान ने अपने कैम्प कार्यालय में कहीं। लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव वैश्य समाज के नेता अभिषेक मद्धेशिया Abhishek Maddhesiya ने कहाँ प्रदेश में तमाम समस्याओं का समाधान पीडीए की सरकार में है । पीडीए का एजेंडा सामाजिक न्याय के राज की स्थापना करना है की राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश को घर घर पीडीए पर्चा वैश्य समाज के बीच पहुंचाने का कार्य किया जाएगा विधानसभा अध्यक्ष रामप्रकाश यादव बबलू ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया इस मौके पर पीडीए साथी शम्भू सोनकर ,अशोक पाल ,उमेश यादव ,रामविलास यादव ,नसीम भाई मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *