माँ शीतला के आभूषण को अदालत ने किया रिलीज़, माँ के श्रृंगार हेतु कमेटी ने पुजारी को सौंपा
मऊ। विगत दिनों माँ शीतला धाम के मंदिर से माता रानी के श्रृंगार के आभूषण की चोरी और पुलिस की तत्परता से चोरी हुए सामान की बरामदगी के साथ चोरों को जेल भेजने की क़वायद के बाद, माँ के आभूषण एवं अन्य सामान न्यायालय से रिलीज हो जाने पर श्री शीतला माता मंदिर धाम व्यवस्था समिति के सदस्यों के चेहरे खिल गए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि जैसे ही शहर कोतवाल ने समिति के महामंत्री डा रामगोपाल को कोतवाली में विगत दिनों चोरी गई मातारानी के गहनों को एक एक कर सुपुर्द करना प्रारंभ किया सभी पदाधिकारियों की आखें खुशी के
आसुओ से डबडबा गई ।इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा ने प्रशासन के लोगो को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैया की कृपा सभी के उपर सदैव बरसती रहे हम सब की यही मंगल कामनाएं है ।इस मौके पर मंदिर में समिति के प्रमुख सदस्यों तथा गणमान्य प्रबुद्ध लोगों के समक्ष मंदिर के पुजारी मनोज महाराज तथा आकाश ओझा को श्रृंगार हेतु आभूषण सौंपा गया।
इस अवसर पर इंजी वीरेंद्र, भरत लाल राही , उमाशंकर चौरसिया, महातम यादव, विजय तुलस्यान य, संजय खंडेलवाल, दिनेश बरनवाल, आनंद सिंह , पारस नाथ गुप्त, श्री प्रकाश अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख पारस मणि दीपू सिंह, अमरीश कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।