DIG ने मऊ SP व पुलिस बल के साथ किया नगर क्षेत्र में भ्रमण
मऊ। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी व मऊ पुलिस बल के साथ नवरात्रि व ईद त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने व जनपद मऊ की संवेदनशीलता और सामयिक अपरिहार्यता एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रविवार को मऊ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर दंगा नियंत्रण येलो स्कीम के तहत डेमोंस्ट्रेशन कर विभिन्न प्वांइटो पर चेकिंग की गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी प्वाइट, क्यूआरटी को चेक कर अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा/निर्देश दिए गए ।
इस दौरान डीआईजी द्वारा भीटी चौक, फातिमा चौराहा, गाजीपुर तिराहा व मिर्जाहादीपुरा, खीरीबाग, भीटी चौक सहित आदि प्रमुख स्थानों पर ड्यूटी में लगे पुलिकर्मियों तथा फायर सर्विस व ड्रोन, दंगा नियन्त्रण उपकरणों (हेलमेट, डंडा, बाडी प्रोटक्टर आदि) आदि को चेक किया गया तथा पायी गयी कमियों को सही करने तथा विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुये हिदायत/आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा सोशल मीडिया पर विशेष सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया ।