बेशर्म बाप! दो नाबालिग बेटियों को 08 लाख में बेच शादी कराई, गिरफ्तार

समाज में तरह तरह के लोग हैं लेकिन जब समाज में पिता ही कलुषित नाग बन कर अपने बेटियों को बेच दे तो फिर ऐसे रिश्तो को तार-तार होते देख कौन शर्म से पानी पानी नहीं हो जाएगा। कुछ ऐसा ही समाचार प्रकाश में आया है राजस्थान प्रांत के बारां जनपद के छीपाबड़ौद क्षेत्र में जहां एक सगे पिता ने अपने दो नाबालिग बेटियों को ₹800000 में बेचकर कलुषित बाप बन गया है। आठ लाख में बेचने के बाद निर्दयी दोनों बेटियों की शादी भी कराई। इतना ही नहीं बेशर्म पिता ने बकायदा दोनों बेटियों को बेचने का लिखित बेचनामा भी करार किया। बेटियों की शिकायत पर जब मामला पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एफ आई आर दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में बारां के पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि 22 दिसंबर 2021 को नाबालिक लड़की ने छिपाबड़ौद थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता ने उसे और उसकी छोटी बहन को ₹800000 लेकर मानपुर निवासी बद्री लाल धाकड़ और सुरेश को बेच दिया। पिता ने पैसा लेकर दोनों बहनों की शादी 13 नवंबर को जबरदस्ती कराई। खरीददार पुरुषों ने दोनों का प्रतिदिन शारीरिक शोषण करते थे। पीड़िता किसी तरह बचकर भाग कर 22 दिसंबर 2021 को थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों नाबालिग के पिता व खरीदार बद्रीलाल धाकड़ को पकड़ कर जेल भेज दिया है तथा सुरेश की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापा मार रही है।