स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न, सभी मऊ जंक्शन की प्रगति व विकास के लिए लिया संकल्प

मऊ। वाराणसी मंडल के मऊ जंक्शन की स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक नववर्ष की पूर्व संध्या पर VVIP रूम में सभी सदस्यों की हुई बैठक में सभी ने एक स्वर से मऊ जंक्शन के विकास प्रगति के लिए संकल्प लिया ।
बैठक की सबसे खुशी इस बात की रही की बैठक हुई और गम कि आज ही सभी का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
कोविड के चलते काफी कुछ प्रभावित रहा ।
सभी ने निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह MEMBER NRUCC RLY BOARD का विशेष आभार जताया कि आपके विशेष आग्रह पर SR DCM वाराणसी मंडल संजीव शर्मा ने मात्र 48 घंटे के शेष समय में बैठक कराने का निर्देश दिया के लिए सभी सदस्यों ने एक स्वर से श्री शर्मा साहब का आभार जताया ।
बैठक के बाद सभी सदस्यों ने जिसमें प्रमुखता से सरस्वती पुत्र मर्यादा पुरुषोत्तम पी जी कालेज के प्राचार्य तथा निर्भया सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रविन्द्र नाथ मिश्र ने प्लेटफार्म निरीक्षण में शानदार भूमिका निभाते हुए यात्री सुविधाओं की जानकारी ली।
डॉ मिश्र ने कई प्रमुख मांगों में मऊ जंक्शन की धार्मिक महत्ता को देखते हुए मऊ से अयोध्या तक वनदेवी सीता एक्सप्रेस के दैनिक संचालन की मांग की, अन्य प्रदेशों की भांति वहां की स्थानीय भाषाओं में स्टेशन पर ट्रेनों के आने जाने की सूचना भोजपुरी भाषा में किये जाने सहित अन्य मांग की ।
डॉ मिश्र निःसंदेह बड़े ही मूर्धन्य भट्ट विद्वान व आदर्श समाजशास्त्री है जिनकी दर्जनों पुस्तक प्रकाशित है ।
सभी सदस्यों के DCI मऊ श्री अखिलेश कुमार सिंह के क्रिया कलापों व उनके आदर्श व मिलनसार व्यवहार की प्रशंसा की ।
डॉ मिश्र ने खास तौर से DRM वाराणसी मंडल श्री रामाश्रय पाण्डेय साहब व SR DCM श्री संजीव शर्मा साहब की विशेष प्रशंसा की ।
बैठक में DCI मऊ अखिलेश कुमार सिंह , SS जिंतेंद्र चौधरी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।