प्राथमिक शिक्षा में कठपुतली, कला, क्राफ्ट सिखाने के लिए सावित्री, हरि, ममता, हिमांशु सहित 11 का चयन

मऊ। प्राथमिक शिक्षा में बेहतर सुधार को लेकर नित्य नए प्रयास कर रही उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के अंदर कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से बच्चों की इन क्षेत्रों में बेहतर परिणाम के लिए दक्ष करने जा रही है।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण के दौरान खेलकूद, कला, क्राफ्ट व अन्य तरीकों का इस्तेमाल करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा।
राज्य शैक्षणिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद की तरफ ऐसे शिक्षकों की प्रतियोगिता कराई जा रही है शिक्षकों के प्रस्तुतिकरण के आधार पर स्कूलों में लर्निंग आउटकम बढ़ाने के कुछ नए तरीके भी जोड़े जायँगे।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर सबसे पहले यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में शिक्षकों ने अपने ऐसे तरीको का प्रदर्शन किया जिन्हें वह शिक्षण के दौरान इस्तेमाल कर बच्चो का लर्निंग आउटकम बढ़ा सकें इन तरीकों में कला, क्राफ्ट, पपेट्री, (कठपुतली) का खेल आदि शामिल है प्रतियोगिता के लिए मऊ जनपद से प्रथमिक विद्यालयो से सावित्री कम्पोजिट विद्यालय रस्तीपुर, राजेन्द्र राव प्राथमिक विद्यालय रहजनियां, अंकिता सिंह प्राथमिक विद्यालय देवरा, फतेहपुर मण्डाव, लक्ष्मी राव उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्धेरी, मीनाक्षी सिंह प्राथमिक ढ़ढ़वल, रामकरण प्राथमिक विद्यालय ढ़ढ़वल, राकेश यादव प्राथमिक विद्यालय बेचौना, हिमांशु विक्रम सिंह प्राथमिक विद्यालय नरैनी, राजीव मौर्या कम्पोजिट विद्यालय, माहपुर, ममता शर्मा उच्च प्रथमिक विधायक किंनुपुर, हरिनरायन उच्च प्राथमिक विद्यालय कंधेरी, का चयन हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मऊ ने सभी चयनित की सूचना निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद को पत्र द्वारा देते हुए, अपने अपने विद्यालय में समय सारणी के अनुसार प्रतियोगिता में आनलाईन माध्यम के अनुसार प्रतिभाग करने को निर्देशित किया है।