अपना जिलाचर्चा में

सावधान : मऊ पुलिस की शराब की एक-एक बोतल पर नजर, बचके 09 बोतल के साथ पवन गिरफ्तार

(आनन्द कुमार)

मऊ। सावधान अगर आप पुलिस को धोखा देकर चोरी छुपे शराब खरीद और बेच रहे हैं तो पुलिस की आप पर सख्त नजर है। यही नही जरूरी नहीं की आप भारी मात्रा में ही लिए हों, शराब के कुछ बोतल के साथ ही अगर आप पकड़े गये तो आपकी सेहत खराब हो सकती है। पुलिस आपको अगर इस lock डाउन में शराब की एक बोतल के साथ भी पकड़ती है तो, आप सीधे जेल की हवा खा सकते हैं। वैसे तो वर्तमान में पुलिस का एक एक सिपाही व अधिकारी व्यस्त हैं लेकिन पुलिस ने अपने मुखबिर को उनका कार्य मुस्तैदी से सौंप दिया है। आप पुलिस के नजरों से चूक ना पाएंगे इसलिए अगर शराब खरीदने और बेचने जैसी गलती कर रहे हैं तो ठहर जाइए नहीं तो आबकारी एक्ट के साथ साथ लाक डाउन उल्लंघन एक्ट का भी मुकदमा दर्ज हो जाएगा। तो अपने घरों में ही ठहर जाएं अपने घरों में ही रुक जाए। वर्ना यह पुलिस की कार्यवाही देखिए….

दिनांक 29.04.2020 को जनपद की थाना सरायलखंसी पुलिस की लेपर्ड-3 द्वारा फातिमा अस्पताल के पास से पवन कुमार मद्धेशिया पुत्र ओम प्रकाश मद्धेशिया निवासी नयी बस्ती मुंशीपुरा थाना कोतवाली के कब्जे से 09 बोतल अग्रेजी शराब बरादम कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 430/20 धारा 188,269 भादवि0 तथा 60 आबकारी अधिनियम को अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। उक्त लेपर्ड-3 में लगे दोनो आरक्षियो को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसलिए आपसे साफ-साफ कहना है कि अगर पीने का शौक रखे हैं तो, थोड़ा ठहर जाइए, थोड़ा रुक जाइए। बेचने वालों और नंबर दो का काम करने वालों का क्या है, वे आपको मुहमांगें दाम में शराब बेच रहे हैं। ऐसे में पीने के साथ तो सेहत बिगड़ी ही रही है और अगर कहीं पुलिस ने आपको शराब की एक बोतल के साथ भी पकड़ लिया तो फिर, आपकी सेहत की हाल क्या होगी, आप बखूबी जान सकते हैं। इसलिए कहना है कि यह शराब बहुत ही खराब चीज इससे बच-बच के ही रहा करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *