शोक संदेश

संत देव चौहान ने पूर्व राज्यपाल फागू चौहान की पत्नी के निधन पर जताया शोक

आजमगढ़: दिल्ली एम्स यूनियन के कर्मचारी और दिव्यांग फेडरेशन के अध्यक्ष संत देव चौहान ने बिहार और मेघालय के पूर्व राज्यपाल फागू चौहान की धर्मपत्नी के निधन पर उनके आजमगढ़ स्थित पैतृक आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ ही शोक संवेदना व्यक्त किया।

Sant Dev Chauhan expressed grief over the demise of former Governor Fagu Chauhan's wife
Sant Dev Chauhan expressed grief over the demise of former Governor Fagu Chauhan’s wife

संत देव चौहान ने इस अवसर पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया और दुःख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।

संत देव चौहान को जैसे ही राज्यपाल की पत्नी मुराती देवी के निधन की जानकारी मिली वो दिल्ली से आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए, सोमवार को संत देव चौहान आजमगढ स्थित उनके आवास पहुंचे और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की, पूर्व राज्यपाल फागू चौहान की धर्मपत्नी व मऊ जनपद के मधुबन विधानसभा के विधायक भाजपा नेता राम बिलाश चौहान की माता श्रीमती मुराती देवी का 24 दिसम्बर 2024 को निधन हो गया। जिसके बाद से उनके पैतृक निवास पर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी हैं।

समाजिक कार्यकर्ता संत देव चौहान सामाजिक कार्यों से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। और समय-समय पर जरूरतमंद और गरीब परिवारों की मदद करते हैं। वहीं पूर्व राज्यपाल फागू चौहान की बात करें तो वो एक भारतीय राजनेता हैं, वे बिहार और मेघालय के राज्यपाल भी रह चुके हैं, इससे पहले वे उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र से रिकार्ड छ: बार विधयाक भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *