आस्था

मऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

मऊ। जिले के आर्य समाज मंदिर के पास स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय पर श्री कृष्ण जन्मास्टमी का त्यौहार मनाया गया । इस दौरान संघ कार्यालय पर भजन संध्या का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन ने श्री कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। इसके पश्चात आर एस एस के जिला संपर्क प्रमुख राजेश पांडेय ने कृष्ण जी के बाल्यकाल पर आयोजित भजन ” यशोदा को भयो नंदलाल पधावा लाई मालिनियाँ व डरिया लागत बा दाऊ तोहरे भैया से, मुरलीधर कन्हैया से ” गाकर माहौल कृष्णमय बना दिया । वही कार्यालय पर भजन संध्या में अजीत शर्मा ने कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर भजन ” नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की , हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की गाकर सबका मन मोह लिया । संघ कार्यालय पर आयोजित इन भजन संध्या में देर रात्रि तक कृष्ण जन्मास्टमी पर भजन चलता रहा और लोग श्री कृष्ण जी पर आयोजित भजन का आनंद लेते रहे । रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर जिला प्रचारक राजीव नयन ने भगवान श्री कृष्ण पूजा अर्चना कर , भगवान की भोग , प्रसाद चढ़ाया । वहीं संघ कार्यालय पर जय श्री कृष्ण , जय कन्हैया लाल की , नंदकिशोर , बाल गोपाल के जमकर जयकारे लगे जिससे चारों ओर भगवान श्री कृष्ण की के नाम गूंज उठी । इस अवसर पर आर एस एस के जिला प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म द्वापर युग में भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर्षण योग और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था । इस दिन को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी , श्रीकृष्ण जयंती के रुप में मनाते हैं । भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म ही कंस जैसे महापापी का वध करने के लिए हुवा था । आज हम सभी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर यह प्रण करें कि हम अपने बुरे विचारों औऱ विसंगतियों को दूर कर अपने अंदर अच्छे आचरण और व्यवहार का अनुसरण करें जिससे समाज में कंस जैसे फैले विसंगतियों फैलने से रोका जा सके । भजन संध्या में मुख्य रूप से नगर प्रचारक प्रवीण , सत्य मित्र सिंह ” दिनेश ” राजेश केडिया , विनोद गुप्ता , प्रदीप , सुनील , सत्यनारायण , उमेश बाँसफोर , पवन राय , हर्ष त्रिपाठी , मृत्युंजय द्विवेदी , अचिंद्र सिंह , संतोष गुप्ता , प्रवीण , सुनील दुबे , ज्ञान प्रकाश सिंह , अंजनी सिंह , सुनील यादव , विकास सिंह , शिबू सिंह , आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *