रोटरी क्लब प्राइड मऊ द्वारा प्राइड बैडमिंटन लीग का आयोजन
खेल हमे मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाती है
मऊ। रोटरी क्लब प्राइड मऊ द्वारा प्राइड बैडमिंटन लीग मैच का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित हुआ ।
इसमें पुरुष डबल, जूनियर डबल और महिला डबल मैच का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 125 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मऊ नगर पालिका के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार एवं मऊ नगर के कोतवाल अनिल कुमार सिंह थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत से हुआ। अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके स्वागत किया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल, जीवन का एक ऐसा महत्वपूर्ण हिस्सा है जो न केवल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी हमें मजबूत और अनुशासित बनाता है। खेलों में भाग लेना हमारे जीवन को कई सकारात्मक पहलुओं से जोड़ता है, जैसे कि टीम भावना, नेतृत्व क्षमता, परिश्रम और लक्ष्य को प्राप्त करने की दृढ़ता। उन्होंने आयोजक क्लब को इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
कोतवाल श्री सिंह ने कहा कि यह केवल प्रतियोगिता का अवसर नहीं है, बल्कि यह आपके चरित्र निर्माण का भी एक अवसर है। खेल में जीत या हार से अधिक महत्वपूर्ण है खेल भावना। जो खिलाड़ी हार को स्वीकार कर नई ऊर्जा से आगे बढ़ता है, वही सच्चा विजेता होता है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी खिलाड़ियों से यह कहना चाहता हूँ कि खेल में अनुशासन और ईमानदारी को सर्वोपरि रखें। आप सभी अपने कौशल को निखारने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। आज के ये अनुभव भविष्य में आपके व्यक्तित्व को और निखारेंगे।
इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रशांत और संतोष, द्वितीय पुरस्कार डॉ ए के रंजन और रजनीकांत और तृतीय पुरस्कार संजय वर्मा और सूर्या को मिला । सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अनुवंश पांडे को मिला।
जूनियर वर्ग में शिल्पी और रुद्र को प्रथम, अनुष्का और अथर्व को द्वितीय , सुपर जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रतीक और द्वितीय पुरस्कार रुद्रा, सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार अंश एवं भोलू, द्वितीय पुरस्कार अमन बरनवाल एवं इशांत, तृतीय पुरस्कार सीमा गुप्ता एवं रितिका राय को प्राप्त हुआ। महिला वर्ग में डॉ अनीशा एवं डॉ प्रमोदिता सिंह को प्रथम, डॉ गुंजन गर्ग एवं नीता राखोलिया को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इन सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने शील्ड और कप देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह अध्यक्ष जितेंद्र रखोलिया , सचिव डॉ रितेश अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजक मनीष सर्राफ ने प्रदान किया। सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद देते हुए क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया ने कहा कि मैं सभी विजेताओं को बधाई देता हूँ और जो आज विजयी नहीं हो सके, उनसे यही कहूँगा कि यह केवल शुरुआत है। हार हमें सिखाती है कि हमें और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम के आयोजन में चैंपियन स्पोर्ट्स क्लब, डॉ गुंजन गर्ग, डॉ रघुनंदन अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक मनीष सर्राफ का सहयोग प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।