Uncategorized

सबसे अच्छे रिश्ते राखी के रिश्ते होते हैं:जितेंद्र राखोलिया

मऊ। रोटरी क्लब प्राइड मऊ के सदस्यों ने इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार कुछ अलग तरीके से मनाया। क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया के साथ सभी सदस्य कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोहम्मदाबाद गोहना में जाकर वहां की छात्राओं से राखी बंधवाई साथ ही वहां पर ड्यूटी कर रही महिला कांस्टेबल किरण पाल एवं उनकी सहयोगी ने भी प्राइड के सदस्यों के कलाई पर राखी बांधी और साथ में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
यह एक अलग तरीके की सोच थी कि आवासीय बालिका विद्यालय में अध्ययन कर रही छात्राओं को रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए वह मुश्किल से ही छुट्टी मिल पाती है, अतः क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया ने उनके साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने का निर्णय किया।
इस अवसर पर जितेंद्र राखोलिया ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार पवित्र त्यौहार होता है एवं सबसे अच्छे रिश्ते राखी के होते है जो निस्वार्थ होते है। यहां पर रह रही कुछ छात्राएं तो अपने घर पर त्यौहार मनाने चली जाती है लेकिन जो घर नहीं जा पाती है उनके साथ त्यौहार मनाने में जो आत्मीय खुशी मिली वह शब्दों में नहीं कहीं जा सकती। सभी बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने की इच्छा रहती है जिसको हम लोगों ने यहां आकर उसे पूर्ण किया।
इन बहनों को उपहार स्वरूप मिठाई, फल एवं चॉकलेट दिए गए।
इस आयोजन पर वहां की वार्डन किरण सिंह और अन्य शिक्षिकाएं क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया, कार्यक्रम संयोजक मुमताज अहमद, अरुण अग्रवाल, विनोद वर्मा,सुशील अग्रवाल , विशाल शर्मा,अमित सिंघल,गिरिराज शरण अग्रवाल,राजेश तुलस्यान, अनूप खंडेलवाल,रत्नेश सिन्हा,पंकज खंडेलवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *