रोटरी मंडल के मंडल अध्यक्ष रो. परितोष बजाज का मऊ में आगमन
मऊ। रोटरी मंडल 3120 के मंडलाध्यक्ष रो परितोष बजाज आज मऊ के संक्षिप्त दौरे पर आए। रोटरी क्लब प्राइड मऊ के सदस्यों ने गाजीपुर तिराहा पर उनका माल्यार्पण और पुष्प देकर कर स्वागत किया।
वहां से वह मुंशीपुरा स्थित एक रेस्टोरेंट में रोटरी क्लब प्राइड मऊ के पदाधिकारी एवं सदस्यों से संक्षिप्त मुलाकात की । उन्होंने क्लब की गतिविधियों एवं आगामी किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की।
अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि रोटरी का नया वर्ष 1 जुलाई से आरंभ होता है और लगभग 3 महीने में मंडल ने कई उपलब्धी हासिल की। उन्होंने बताया कि रोटरी अंतरराष्ट्रीय जोन 6 में हमारे मंडल 3120 को नया स्थान मिला है।इन तीन माह में उनके प्रयास एवम कई क्लब के सहयोग से इंटरेक्ट एवं रोटरेक्ट क्लब की स्थापना हुई। उन्होंने आगे बताया कि इन तीन माह में रोटरी में बहुत सारे नए सदस्यों को जोड़ा गया और यह कोशिश रहेगी कि इनकी संख्या और बढ़ाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रोटरी का मूल उद्देश्य स्वयं से ऊपर सेवा है और सभी रोटरी क्लब के सदस्यों को हर कार्य यही सोच के साथ करना चाहिए। पब्लिक इमेज में आज मंडल 3120 के अधिकांश क्लब बहुत अच्छे कार्य कर रहे हैं ।सर्वाइकल कैंसर पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि मंडल 3120 द्वारा सर्वाइकल कैंसर पर टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा और लगभग 1000 टीकाकरण की शुरुआत प्रायराज से की जाएगी।
रोटरी क्लब प्राइड मऊ के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया ने मऊ में इंटरेक्ट क्लब के स्थापना का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास होगा कि मऊ में 3 इंटरेक्ट क्लब खोले जायेंगे जो रोटरी के साथ और मार्गदर्शन में अपने स्कूल स्तर पर कार्य करेंगे। इससे जुड़ने से उनके अंदर सेवा भावना की प्रवृत्ति जागृत होगी ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब प्राइड मऊ की मासिक पत्रिका “प्राइड न्यूज़” का द्वितीय संस्करण का भी विमोचन किया गया।
अंत में सचिव ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया, सचिव रितेश अग्रवाल, राकेश गर्ग, कृष्णा खंडेलवाल, आलोक खंडेलवाल, अनूप खंडेलवाल, अरुण अग्रवाल, रत्नेश सिन्हा,विजय पाल,सुशील अग्रवाल,आशीष टंडन, बृजेश कुमार, अरुण अग्रवाल,डॉ रघुनंदन अग्रवाल, डॉ मनोज मित्तल, अमित सिंगल, मनीष सर्राफ आदि सदस्य उपस्थित थे।