Uncategorized

विधायक ने गरीब व असहायों को दिया आयुष्मान कार्ड का सौगात

@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । स्थानीय तहसील क्षेत्र के फतहपुर मंडाव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा द्वारा मनाये जा रहें सेवा पखवाड़ा और आयुष्मान कार्ड के 6 वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामविलास चौहान ने फीता काटकर शुभारंभ किया । कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए विधायक रामविलास चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने देश और प्रदेश के असहाय लोगों को आयुष्मान कार्ड के रूप में बड़ी सौगात दिया है । इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपए का नि:शुल्क इलाज किया जा सकता है ।आगामी समय में 70 साल उम्र के सभी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाना सरकार की प्राथमिकता है। जो शीघ्र मुर्त रूप लेगा । भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा । विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुवंर सिंह शुभम् ने कहां कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा ,तकनीकी के क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुआ है । डबल इंजन की सरकार में योजनाओं का लाभ किसान ,व्यापारी, बेरोजगार, युवा सभी को मिल रहा है । एक गरीब का बेटा ही गरीबों का दर्द समझ सकता है । वह बेटा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है जो असहायों के हाथों में 5 लाख के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड का उपहार दिया ।भाजपा नेत्री पूजा राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराया।कार्यक्रम के अंत में उप मुख्य चिकित्साधिकारी बी.के.यादव और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर के अधीक्षक डा.राजीव कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम के बावत विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा. आर.के.गौतम, डा.किरन स्वरूप, डा. अनिल सिंह, मंडल अध्यक्ष नितीश तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, पूर्व सभासद शिवशरण मल्ल, बीएचडब्लू नितेश तिवारी आदि रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *