रेड क्रॉस ने इलाज हेतु जान्हवी को दिया एक लाख का चेक
मऊ। रेड क्रॉस सोसाइटी मऊ के अध्यक्ष व जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज मऊ की कक्षा 12 की छात्रा कुमारी जान्हवी को इलाज के लिए रेडक्रास सोसाइटी की तरफ से रूपये एक लाख का चेक प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, देव भास्कर तिवारी उपसभापति, प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज मऊ, वीरेंद्र इंजीनियर महासचिव, रमाकांत पांडेय, आईएमए अध्यक्ष डॉ एससी तिवारी, प्रदीप सिंह ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय सहारा, शमीम अहमद सीए, अजीत सिंह एडवोकेट की गरिमामयी उपस्थिति थी। पूरी रेड क्रॉस की टीम को बहुत-बहुत बधाई।