मीडिया के टॉप आइकन मऊ निवासी रवि का लीवर प्रत्यारोपण
दिल्ली। नई दिल्ली के आकाश अस्पताल में मीडिया उद्योग की प्रमुख हस्ती व मऊ जनपद के निवासी रवि श्रीवास्तव का सफल लीवर प्रत्यारोपण हुआ। श्री श्रीवास्तव पिछले एक साल से लीवर सिरोसिस की समस्या से जूझ रहे थे। अस्पताल में लीवर प्रत्यारोपण और हेपेटो-पैनक्रिएटो-बिलीरी सर्जरी के निदेशक और वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अजिताभ श्रीवास्तव की विशेष देखरेख में रवि श्रीवास्तव का सफल उपचार हुआ।
डॉ. अजिताभ श्रीवास्तव को हेपाटो-पैनक्रिएटो-बिलीरी (एचपीबी) सर्जरी और लीवर प्रत्यारोपण में 15 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह उस टीम के अभिन्न सदस्य रहे हैं, जिसने भारत में लीवर प्रत्यारोपण की अगुवाई की और जीवित दाता लीवर प्रत्यारोपण तकनीक की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जीवित दाता, मृत दाता, बाल चिकित्सा और संयुक्त लीवर और किडनी प्रत्यारोपण जैसी विभिन्न जटिलताओं वाले 1500 से अधिक लीवर प्रत्यारोपण की उपलब्धि के साथ, डॉ. श्रीवास्तव हेपेटोबिलरी सर्जरी में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध हैं।
डॉ. अजिताभ श्रीवास्तव और उनकी दक्ष टीम के कुशल हाथों से श्री रवि श्रीवास्तव की लीवर प्रत्यारोपण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई, जो उनके स्वस्थ होने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई। वर्तमान में, श्री रवि श्रीवास्तव की हालत स्थिर है और उनकी रिकवरी में तेजी से प्रगति हो रही है। इससे पूर्व, लगभग तीन वर्ष से उनका इलाज अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में चल रहा था।
श्री रवि श्रीवास्तव ने अपने करियर में कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। उन्होंने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’, ‘मेल टुडे’ (इंडिया टुडे ग्रुप), ‘एपीएन न्यूज’, ‘इंडिया लीगल’ जैसे मीडिया संस्थानों में प्रमुख पदों पर कार्य किया है, साथ ही ‘लेखनी’ पत्रिका के संपादक के रूप में भी कार्य किया है। मीडिया जगत में उनका योगदान अमूल्य रहा है, जिसने उन्हें उद्योग जगत में एक सम्मानित व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है। उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। श्री रवि श्रीवास्तव वर्तमान में भारत के अग्रणी कला व संस्कृति संस्थान इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं।
रवि श्रीवास्तव का सफल लीवर प्रत्यारोपण चिकित्सा प्रौद्योगिकी में प्रगति और डॉ. अजिताभ श्रीवास्तव तथा उनकी टीम जैसे कुशल पेशेवरों की विशेषज्ञता के महत्व को बयां करता है। गौरतलब है कि आकाश हॉस्पिटल विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और चिकित्सा उत्कृष्टता में मानक स्थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।