ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का मऊ में भव्य स्वागत
■ ग्रामीण पत्रकार पत्रकारिता जगत के महत्वपूर्ण स्तंभ- सौरभ कुमार

रतनपुरा/मऊ ।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सौरभ कुमार का शनिवार को बलिया से अंबेडकरनगर जाते समय एसोसिएशन के स्थानीय सदस्यों ने भव्य स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर अपने स्वागत से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार सर्वाधिक जोखिम का कार्य करते हैं। भारत गांव का देश है, और गांव की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य ग्रामीण पत्रकार करते हैं। परंतु ग्रामीण पत्रकारों को कोई सुविधा नहीं मिलती है ।यह ग्रामीण पत्रकारों के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं का समुचित समाधान करके उन्हें सम्मानजनक स्थान देना समय की मांग है ।अन्य पत्रकारों के समान हीं ग्रामीण पत्रकारों को भी सुविधाएं मिलनी चाहिए ।इसके लिए शासन प्रशासन से वार्ता हो रही है। ग्रामीण पत्रकारों को समाचार जगत की महत्वपूर्ण धुरी बताते उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार पत्रकारिता जगत के महत्वपूर्ण स्तंभ है। गांव के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए इन्हें भी सुविधाओं से आच्छादित किया जाना बेहद आवश्यक है। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री फतेह बहादुर गुप्त, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार गुप्त, हरीनिवास पांडे, समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।