मिसाल-ए-मऊ

दिल्ली में विकसित भारत कला प्रदर्शनी में मऊ की रचना की प्रदर्शनी को राष्ट्रपति ने सराहा

इंदारा/मऊ। विगत 1 फ़रवरी को राष्ट्रपति भवन संग्रहालय द्वारा राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित विकसित भारत कला प्रदर्शनी में मऊ जिले के घोसी ब्लाक क्षेत्र के रसड़ी गांव निवासी प्रधानाध्यापक राम प्रभाव सिंह एवं अर्चना सिंह की पुत्र वधू रचना राणा की कलाकृतियो को राष्ट्रपति भवन द्वारा प्रदर्शित किया गया । इनकी कला को विशेष रूप से महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा काफी सराहा गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जिनमे पूर्वांचल की स्वाति शाही विशेष कार्याधिकारी,राष्ट्रपति सचिवालय भी उपस्थित रही ।
इस सफल कार्यक्रम के बाद जिले में ख़ुशी की लहर है एवं इसके लिए रचना के माता-पिता अशोक राणा,तुलसा देवी सहित संजय सिंह, अनिता सिंह,एचएन सिंह, सहित तमाम लोगों का बधाई देने के लिए तातां लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *