मुख्य बाजार में जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील, मुसीबत बनी
मुहम्मदाबाद गोहना/मऊ। रेलवे स्टेशन रोडवेज से मुख्य बाजार में जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई जो लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है । आए दिन राहगीर, बाइक सवार सड़क के गड्डों में फंसकर घायल हो रहे हैं वहीं मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार समस्या से अनजान बने हुए हैं।
नगर पचायत मुहम्मदाबाद गोहना के रेलवे स्टेशन रोड से जमालपुर कबीरा बाद से होते हुए मुख्य में जाती है। सड़क जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस सडक मार्ग राजकीय गाधी आश्रम, स्वामी नगर, इण्टर कालेज,सरकारी आआर्युवेदि अस्पताल, निजी अस्पताल के अलावा मुख्य बाजार में आने जाने का मुख्य मार्ग हैं। जिस पर देर रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण के लिए उच्च अधिकारियों को शिकायती
पत्र भी दिया था। लेकिन कोई सुनाई नहीं हुआ इस संबंध में मोहल्ले के रामनिवास मौर्या, सल्ट यादव, राजेन्द्र प्रसाद, धीरू गुप्ता, अकरम एडवोकेट, खुशनवाज़ आदि लोगों ने उच्चाधिकारियों से सडक निर्माण की मांग की है।