मिसाल-ए-मऊ

मऊ के ‘पुरुषार्थ’ मध्य प्रदेश में ‘कादम्बरी’ सम्मान से हुए अलंकृत 

संस्कारधानी जबलपुर में प्रबंध काव्य गीता के गीत के लिए मिला सम्मान
मऊ। तमसा तट के साहित्यकार पुरुषार्थ सिंह को मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में कादम्बरी सम्मान से अलंकृत किया गया। देश भर से आई 518 प्रविष्ठियों में प्रबंध काव्य के रुप में श्री सिंह की कृति गीता के गीत का चयन किया गया। शहीद स्मारक जबलपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कुलपति संतोष चौबे व संस्थान अध्यक्ष आचार्य भगवत दुबे द्वारा गीतकार पुरुषार्थ सिंह को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, वैजयन्ती माल व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। पुरुषार्थ सिंह को सम्मानित होने पर प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह, डॉ सुजीत सिंह, साहित्यकार दयाशंकर तिवारी, जनधर्मी सृजनकार राघवेंद्र प्रताप सिंह, मीरा भार्गव, इतिहासकार राजेंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, आनंद प्रताप सिंह सहित अनेक साहित्यकार, समाजसेवी व संगठनों से बधाई प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *