अपना जिला

रोजगार मेले में 747 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से हुआ चयन

मऊ। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं सैनिक प्राईवेट आई०टी०आई० ताजोपुर मऊ के सयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमति नुपुर अग्रवाल जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा दीप प्रज्वलन कर रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया। वृहद रोजगार मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आयी राष्ट्रीय स्तर की कुल 15 कम्पनियों द्वारा 3000 पदों पर चयन किया जाना था। इस वृहद रोजगार मेले में आजगगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर आदि जनपदों के कुल 1295 प्रतिभागीयों ने प्रतिभाग किया। जिसमे कुल 747 प्रतिभागीयों का साक्षात्कार के द्वारा चयन किया गया।
रोजगार मेले की अध्यक्षता सैनिक प्राईवेट आई०टी०आई० ताजोपुर के प्रबन्धक पी०एन० सिंह द्वारा किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय द्वारा कम्पनियों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिला सेवायोजन कार्यालय के सभी अधिकारी एंव कर्मचारी तथा राजकीय आई०टी०आई०, सैनिक आई०टी०आई० मऊ के कर्मचारियों के सयुक्त प्रयास से वृहद रोजगार मेला सकुशल सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *