अपना जिला

साइबर सेल ने पीड़ितों के खाते में वापस कराये, आनलाइन फ्राड के 63107 रुपये

मऊ । जनता को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना कर तरह तरह से रुपए ऐंठने वाले साइबर अपराधों पर पुलिस अधीक्षक ने कड़े तेवर अपनाते हुए एक अभियान चलाकर विगत माह में साइबर अपराध के अंतर्गत रूपये फ्राड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर जनता के लगभग ₹67000 वापस कराए हैं। बताते चले की पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ितों ने विभिन्न प्रकार से हुये आन लाईन फ्राड के शिकायत प्रार्थना पत्र दिया। जिसपर पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार चलाये जा रहे, साइबर अपराध पर नियंत्रण के क्रम में जिसकी जाँच साइबर सेल मऊ द्वारा किया गया जो निम्नवत है, पीड़ित 1-अमित कुमार सिंह निवासी मऊ के फ्राड का 8000 व 2123 धनराशि बचत खाते में वापस कराया गया, 02-केदार सिंह निवासी थाना हलधरपुर क्षेत्र मऊ के साथ हुये फ्रार्ड धनराशि से 7990 रूपये वापस कराया गया 03-रानी वर्मा के साथ फ्राड का 36985 रूपये वापस आया। 04-जय हिंन्द यादव निवासी लोहाटिकल थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ के साथ हुऐ फ्रार्ड धनराषि में से 8000 रूपये वापस कराया गया। साइबर सेल द्वारा मामले को गंभीरता से जांच की गयी और आवेदकों के बचत खातों में कुल रुपया 63,107 की बड़ी रकम को वापस कराया गया। इस पर पीड़ितों ने एसपी महोदय को धन्यवाद दिया।

साइबर ठगों द्वारा ठगी का तरीका-
आवेदक ओएलएक्स ऐप पर गाड़ी खरीदना चाहता था जिसमें उन्होंने एक गाड़ी पसंद की जिसके लिए आवेदक ने उसमें दिये गये नम्बर पर कॉल कर बात किया वह नम्बर साइबर अपराधी का था जिसने अपना नाम राजेश कुमार बताया तथा आवेदक को बुक कराने के नाम पर कुछ रूपये पेटीएम करने को बोला तथा धोखे से खाते में पैसे ट्रान्सफर करा लिया।

आवेदक को भ्रम में डालकर मोबाईल के play store ls AnyDesk नामक ऐप डाउनलोड करवा दिया, बाद में रिमोट एक्सेस लेकर आवेदक के बैक क्रेडिट कार्ड से रूपया आनलाइन फ्राड कर लिया गया।
बरामदकर्ता
आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया (साइबर सेल)
जनपद वासियों से अपील कोविड.19 कोरोना वायरस के दौरान साइबर अपराधों से सावधान रहे

01- ईएमआई में छूट देने के नाम पर ठगी।
02- प्रधानमंत्री केयर फण्ड के नाम पर धोखाधड़ी।
03- फेसबुक मैसेन्जर के माध्यम से ठगी।
04- ई.केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी।
05- राशन वितरण/बेरोजगारी भत्ते के पंजीकरण के नाम पर ठगी।
06- रोजमर्रा के सामानों की ऑनलाइन डिलिवरी के नाम पर ठगी।
07- फ्री इंटरनेट रिचार्ज/ऑनलाइन मूवी चैनल पर पंजीकरण के नाम पर ठगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *