मऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में बृद्ध की फावड़े से काट कर हत्या

@ पवन कुमार पाण्डेय..
मधुबन थाना क्षेत्र के भोला रोड स्थित वार्ड नं 4 निवासी एक 80 वर्षीय वृद्ध मंगलवार की मध्य रात्रि में पेशाब करने के लिए निकले थे कि रास्ते में घात लगाए तीन बदमाशों ने चेहरे पर कपड़ा फेंक कर पास के हाते में ले जाकर ईंट से पैर पर वार किया। जिससे वृद्ध लहूलुहान होकर चिल्लाने लगा जिससे बदमाश मौके से फरार हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल जा रहे थे कि वृद्ध की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फोन काल के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के बखरिया निवासी राम अवध सिंह 80 पुत्र स्व. गंगा विसुन सिंह मधुबन नगर पंचायत के भोला रोड स्थित वार्ड नं 4 में अपनी मकान बनवाकर अपने बेटे व बहु के साथ रहते थे। वह रात 12 बजे के करीब पेशाब करने घर से बाहर निकले उसी समय घात लगाए तीन बदमाशों ने चेहरे पर कपड़ा फेंक दिया तथा मकान से 100 मीटर दूर एक हाते में ले जाकर पैर पर ईंट से मारकर लहूलुहान कर भाग निकले। भोर में टहलने के लिए गई महिलाओं ने देखा तो शोर मचाया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में भर्ती कराया। जहां वृद्ध की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।