टहल रहें युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, घायल
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । स्थानीय थाना क्षेत्र के लोकया में शुक्रवार देर रात शरारती तत्वों ने बंधे पर टहल रहें एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया । इस हमले में पीड़ित को गले में गम्भीर चोटे आई । उपस्थित लोगों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया । इस मामलें में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
गुड्डू वर्मा नित्य की भांति भोजन के उपरांत अपने दरवाजे के सामने बंधे पर टहल रहा था । इसी बीच सुग्गीचौरी निवासी गुड्डू साहनी और लोकया निवासी सद्दाम अचानक चाकू से हमला कर दिये । हमले में टहल रहें व्यक्ति के गलें में गंभीर चोटे आई। उधर चाकू बाजी की घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी रहीं । पीड़ित ने हमला का कारण आरोपी के आये दिन आपस में शराब के नशे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए मुहल्ले की शांति व्यवस्था को प्रभावित किया गया । इन लोगों को ऐसा करने से मना किया था। जिससे क्षुब्ध होकर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया । उधर घटना के संबंध में पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।