अपना जिला

महिला सशक्तिकरण की छात्राओं को दी गई सुरक्षा की जानकारी

@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । तहसील क्षेत्र के गंगऊपुर स्थित वी.एम.वाई इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस में शनिवार को मिशन शक्ति कार्य क्रम का आयोजन हुआ। जिसमें एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा के तरीके और महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। जिससे किसी भी आपात स्थिति में वो उन नंबरों पर फोन कर सहायता ले सकती हैं। एंटी रोमियो प्रभारी हरेंद्र साहनी ने छात्राओं से कहा कि आत्मबल से हर समस्या का समाधान हो सकता है। इसलिए किसी भी आपात स्थिति में आत्मबल बनाए रखें, डट कर मुकाबला करें पुलिस हर कदम पर आपके साथ है। स्कूल या घर के बाहर कहीं भी आते जाते समय शोहदों से घबराएं नहीं, अपने साहस से उन्हें भागने पर मजबूर करें।प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर विजयलक्ष्मी गोयल ने आत्मरक्षा के गुर बताते हुए हेल्पलाइन नंबर 1090, 1930, 1076, 112 के बारे में बताया। आरक्षी पूनम सिंह ने कहा कि हिम्मत न खोए, हिम्मत ही सबसे अच्छा हथियार है। इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन विजयमल यादव,निदेशक चन्द्रमणि यादव,नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल अंजली प्रकाश यादव के साथ अन्य शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420