प्रेमी-प्रेमिका की रचाई शादी, बाइक पर विदा हुए दूल्हा दुल्हन
( फतेह बहादुर गुप्ता )
रतनपुरा/मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के दतौड़ा ( खोहिया ) निवासिनी रवीना राजभर ( 21) पुत्री रामप्यारे राजभर का प्रेम संबंध अजय राजभर (20) पुत्र प्रभु राजभर निवासी, मुहम्मदपुर झझँवाँ (सहरोज) थाना कोपागंज से विगत लगभग दो वर्षों से चल रहा था। इस दौरान प्रेमी अजय चोरी छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने आ जाया करता। इसी दौरान जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने आज उसके गाँव आया तो किसी तरह इस बात की भनक लड़की के घर वालों को हुई और दोनों को प्रेमालाप करते रंगे हाथ पकड़ लिए, इसके बाद लड़के के घर वालों को सूचित किया गया। कुछ ही देर में दोनों पक्ष थाने पर आए ।काफी पंचायत के बाद वर पक्ष के लोग भी शादी के लिए राजी हुए। तथा बाद में हलधरपुर थाने के पास मझौली में स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर दोनों का विवाह संपन्न हुआ।दोनों पक्ष के तरफ से एक सुलहनामा भी लिखा गया।जिस पर सहरोज के ग्राम प्रधान एवं अन्य गणमान्य लोगों ने हस्ताक्षर किए।इसके पश्चात बाइक से ही दुल्हा-दुल्हन की विदाई हुई।इस दौरान वर वधू काफी खुश नजर आए।इस दौरान मंदिर परिसर इस शादी के दर्शनार्थ आए महिला एवं पुरुषों से खचाखच भरा रहा। इस शादी की लोगों में खूब चर्चा रही।