उत्तर प्रदेश

मोख्तार की पत्नी की 10 करोड़ की 17 दुकानों को कुर्क करने की कार्रवाई

मऊ के सदर विधायक मोख्तार अंसारी के ऊपर शासन और प्रशासन का शिकंजा कसता कम होता नहीं दिखाई दे रहा है। कुछ दिन के अंतर पर कुछ न कुछ मामला मोख्तार अंसारी का खोज कर उनके ऊपर कारवाई प्रशासन स्तर पर किया जा रहा है। ऐसे में ही गाजीपुर जनपद में बुधवार को भारी फोर्स के साथ आईएस 191 गैंग के लीडर विधायक मोख्तार अंसारी द्वारा अपने पुत्र अब्बास अंसारी व पत्नी अफसा अंसारी के नाम से सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग में स्थित गजल होटल के नीचले मंजिल में स्थित 17 दुकानों को मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की।
कुर्क सम्पत्ति की लगभग 10 करोड़ से अधिक की कीमत है। सदर सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि जिलाधिकारी एमपी सिंह के निर्देश पर गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत आईएस 191 गैंग के लीडर मोख्तार अंसारी की जो यह महुआबाग स्थित 17 दुकानें है। जो यहां पर कामर्शियल भूमि स्थित है, लगभग चार सौ वर्ग मीटर है, इन भू सम्पत्ति और भवन सम्पत्तियों को आज कुर्क किया जा रहा है। थाना मुहम्मदाबाद में मोख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था, उसी मुकदमें में आज यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, शहर कोतवाल विमलेश मौर्या, यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना, चौकी इंचार्ज में रजदेपुर सुनील कुमार शर्मा सहित छह चौकी प्रभारी, बीस लेखपाल, चार कानूनगो, नगरपालिका ईओ सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। कार्रवाई में किसी प्रकार की बांधा उत्पन्न न हो, इसके मद्देनजर मार्ग पर चारपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *