संत गणिनाथ मद्धेशिया समाज के प्रवर्तक ही नहीं बड़े संत थे: जगदीश प्रसाद गुप्त
मोहम्मदाबाद गोहना/ मऊ।मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में कार्यालय पर संत गणिनाथ जन्मोत्सव अत्यंत ही धूमधाम से मनाया गया संत गणिनाथ जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित। किया गया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष एवं मोहम्मदाबाद गोहना के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त ने कहा कि संत गणिनाथ जी बिहार राज्य के पलवइया धाम के निवासी थे, बिहार सरकार ने पलवैया धाम को पर्यटक स्थल घोषित कर दिया, और वहां पर दर्शन के लिए अपार भीड़ होती है, वहां सभी समुदाय के लोग दर्शन करते हैं, व्यापार मंडल कार्यालय से जुलूस के रूप में संत गणिनाथ राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में स्थापित मूर्ति पर नगर पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना की अध्यक्ष श्रीमती इंदु देवी गुप्ता डायमंड के प्रतिनिधि व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक गुप्ता डायमंड ने माल्यार्पण कर दीप जलाया गया । दीपक गुप्ता ने कहा कि संत गणिनाथ जी मद्धेशिया कांदू वैश्य समाज से थे, और बहुत पहुंचे हुए संत थे। इनको सभी समुदाय के लोग पूजते और मानते हैं ।मैं भी पूर्व में इसी महाविद्यालय का छात्र संघ अध्यक्ष था, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस महाविद्यालय का नाम एक संत से जोड़ा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले ईश्वर दयाल, प्रदीप कुमार गुप्त ,मनोज कुमार, संतोष कुमार ,देशबंधु ,राजकुमार गुप्त ,सभासद शालू ,जुगनू, राजकुमार गुप्त ,विक्की बाबा, ओम प्रकाश गुप्त, प्रिंस, राहुल मद्धेशिया, सुधीर कुमार गुप्त,सिद्धू ,कमल ,अमर ,पिंटू मद्धेशिया, राजन मोदी, राजू मद्धेशिया, दुर्गा प्रसाद गुप्त, परशुराम मद्धेशिया, भीम, टिंकू मद्धेशिया, अनमोल ,कमलेश, महेंद्र कुमार गुप्त आदि लोग उपस्थित रहे।