पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, शांति बनाए रखने कि अपील की
चिरैयाकोट/मऊ। क्षेत्र मे दुर्गा पुजा और रामलीला के मद्देनजर पुलिस ने एक प्लाटून पीएसी संग शुक्रवार कि शाम नगर मे क्षेत्राधिकारी डा.अजय बिक्रम सिंह के नेतृत्व मे थाना गेट से बाजार चौक,वलिनगर, रोडवेज, धर्मदाशपुर गेट, रामलीला मैदान, तकिया बाजार होते हुए ,बड़हल पुलिया, खरिहानी तिराहा आदि स्थानों का पैदल भ्रमण करते हुए फ्लेग मार्च कर लोगों से शान्ति बनाये रखने कि अपील की।तथा पर्व पर माहौल बिगाड़ने की कोसिस करने वालों को चेताया कि किसी ने पर्वों पर खुराफात कि तो उसकी खैर नही।वहीं सीओ ने पुरानी सब्जी मण्डी के पास आजमगढ़ गाजीपुर राज्य मार्ग के पटरियों तक सज रहे दुर्गा पूजा पण्डालों को पटरियों से हटाने का निर्देश दिया।
इस दौरान सीओ डा.अजय बिक्रम सिंह, थानाध्यक्ष योगेश यादव, अपराध निरिक्षक महेन्द्र यादव, पी एस सी 48 बीएनडी कंपनी प्रभारी बनारसी तिवारी सहित थाना उप निरीक्षक अशोक दुबे, बौड़म यादव, राहुल कुमार, एस.आई. यू टी. देवेंद्र प्रताप सिंह, यू टी अभिषेक मिश्रा, यू टी पवन कुमार, गिरधर सिंह, महिला एस.आई तृप्ति पांडेय आदि सहित थाने कि पुरी फोर्स रही।भारी संख्या मे पुलिस फोर्स का फ्लैग मार्च लोगों मे विशेष चर्चा का विषय बना रहा।