फायरिंग में घायल छात्र के मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, पिस्टल सहित 02 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सरायलखंसी पुलिस को उस समय अहम सफलता लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बढुआ गोदाम पावर हाउस के पास से मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो मुड़कर भागना चाहे जिस प मौजूद पुलिस बल द्वारा उक्त दोनों को पकड़ लिया गया तथा पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा अपना नाम पता रामअशीष उर्फ पिंकेश पुत्र स्व0 रामनाथ यादव निवासी सुल्तानपुर थाना सरायलखंसी मऊ व अजय कुमार बिन्द पुत्र मोहन बिन्द निवासी धरवां थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर बताया गया। जामा तलाशी के दौरान उक्त के कब्जे से क्रमशः एक अदद पिस्टल व एक खोखा कारतूस 32 बोर व एक तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस 12 बोर एवं एक नाजायज चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.12.2022 को समय सुबह 9 बजे के करीब मै अपने इसी पिस्टल की साफ सफाई कर रहा था कमरे में अजय भी मौजूद होकर अपना तमंचा दिखा रहा था साहिल उसी समय वही बैठ कर कहने लगा की तुम लोगो से अच्छा मेरा वाला है इसी दौरान मजाक मजाक मे मै खड़ा होकर साहिल को पिस्टल अपनी दिखाने लगा तभी लापरवाही वश पिस्टल का ट्रेगर दब गया और गोली साहिल के बाये गाल के मांस को छिलती हुई वाये कन्धे मे घुस गयी खून निकलने लगा हम सभी लोग घबड़ा गये और तत्काल साहिल को मै तथा अजय अपनी इसी मो0सा0 पर बैठा कर पहले प्राइवेट अस्पताल मे इलाज का प्रयास किया फिर उसे सदर अस्पताल ले गये जहां डाक्टर साहब ने इलाज के बाद उसे ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया फिर हम लोग उसे लेकर वाराणसी चले गये वाराणसी मे उसके परिवार वाले आ गये थे उसका इलाज चल रहा है वह ठीक है आज हम लोग अपने अपने असलहे को छिपाने तथा उसे देखने वाराणसी जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।