लूट के मामले में एक लाख 15 हजार सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार,
मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी/स्वाट टीम व थाना मुहम्मदाबाद पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर राजगद्दी मैदान के पास से वादी गोपाल सिंह पुत्र विजयेन्द्र निवासी पिठाईच थाना बासडीह जनपद बलिया को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि मैने ही अपने साथी के साथ मिलकर योजना बनाकर फाइनेन्स के वसूले गये रुपयों की लूट करायी आज उसी पैसे के बटवारे के लिए मैने अपने दोस्त को पैसे के साथ बुलवाया है जो इदारतगंज मोड़ पर आने वाला है, जिस पर इदारतगंज मोड़ पर ही अगल बगल लुक छिप कर खड़े हो गये मौके पर वादी गोपाल सिंह व का0 रोहित यादव इदारतगंज मोड़ पर ही खडे थे कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति मऊ की तरफ से सफेद रंग की आर 15 से इदारतगंज मोड़ पर आकर वादी गोपाल सिंह से बातचीत करने लगा इसी दौरान एका-एक पहूंच कर घेर कर उस व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए हुए जामा तलाशी लिया गया तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम आशीष कुमार मिश्रा पुत्र बीरेन्द्र मिश्रा निवासी सोनवाली निवासी हल्दी जनपद बलिया उम्र करीब 21 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी लिया गया तो सफेद पन्नी में लपेटा हुआ पैसा व एक अदद सफेद रंग की वीवो की मोबाइल मिली, जिसके सम्बन्ध में कड़ाई से पूछा गया तो बताया कि साहब यह पैसा मैने दिनांक 27.12.2022 को गोपाल सिंह से एक काले रंग के बैग लिया था, साहब मै और गोपाल आपस में अच्छे दोस्त है, गोपाल भारत फाइनेन्स इन्कुलजन मु0बाद गोहना में संगम मैनेजर के पद पर काम करता है, वह घूम फिर कर मिटिंग कर कम्पनी का दिया हुआ लोन का पैसा वसूलता है, गोपाल सिंह दिनांक 24.12.2022 को अपने घर तथा मुझे मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया था, गोपाल सिंह ने मुझसे 45000 रूपया उधार लिया था, जिसे मै मांगा तो गोपाल सिंह बताया कि मेरे पास पैसा नही लेकिन तुम मेरा साथ दो तो तुम्हारा पैसा वापस कर दूंगा औऱ कुछ पैसा और तुमको दे दूंगा, मै लालच आकर गोपाल सिंह द्वारा बतायी गयी बात पर काम करने के लिए तैयार हो गया, गोपाल सिंह मुझे उसी समय बताया कि मै मंगलवार के दिन दिनांक 27.12.2022 को पैसा कलेक्शन करके मै तुमको अपने मोबाइल से फोन न करके दुसरे मोबाइल फोन करके बुला लूंगा और मै अपना बैग तुमको दे दुंगा तुम पैसा लेकर चले जाना बाद मे हम लोग आपस में बांट लेंगे, उसके बाद दिनांक 27.12.2022 को मै योजना के तहत अपने घर से मु0बाद गोहना के लिए निकल गया आते समय रास्ते में गोपाल सिंह ने मुझे पहले मुझे अपने नम्बर से मेरे मो0न0 पर फोन व वाट्सअप काल करके पूछा कि कहां हो उसके बाद बताया कि मै पैसे का कलेक्शन कर रहा हूं अब तुमको दुसरे के नम्बर से फोन करके बताऊंगा कि किस आना है उसके मुझे मेरे मोबाइल न0 पर दुसरे मो0न0 से गोपाल सिंह ने फोन करके बताया कि पैसे का कलेक्शन हो गया तुम मेरे द्वारा बतायी गयी पूर्व की जगह किंग्स ईडेन कालेज के पास बगीचे में आ जाओ, तथा गोपाल सिंह बताया कि वहां पर कोई भी कैमरा नही है मैने पहले ही चेक कर लिया है, फिर मै समय करीब 06.15 बजे बतायी हूई जगह पर पहूंचा जहां पर गोपाल सिंह पहले से ही अपनी मोटर साइकिल के साथ खडा था, मै पहूंचा तो मुझे बैग देकर बोला की इसमें कुल 130000 (एक लाख तीस हजार रूपया) है, जिसके बाद गोपाल सिंह बताया कि यह इस बैग मे बायोमैट्रिक मशीन व एक टैब व एक स्याही का पैड व अन्य कागजात है, तुम पैसे को निकालकर बैग को कही सुनसान जगह पर फेक देना क्योंकि टैब में सीम लगी है, जिससे हम लोग पकड़े जा सकते है साहब उसके बाद मै बैग को लेकर चला गया तथा रास्ते में ही रेवले लाइन के किनारे झाड़ियो में पैसे निकालक बैग को अन्य सामान के साथ फेक दिया तथा घर चला गया, आज मै गोपाल सिंह द्वारा दिये गये पैसे के बटवारे के लिए मु0बाद गोहना आया था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-*
*1.* गोपाल सिंह पुत्र विजयेन्द्र निवासी पिठाईच थाना बासडीह जनपद बलिया। (वादी)
*2.* आशीष कुमार मिश्रा पुत्र बीरेन्द्र मिश्रा निवासी सोनवाली थाना हल्दी जनपद बलिया।
*बरामदगी-*
*1.* लूट के एक लाख 15 हजार रुपये।
*2.* 01 टैब, 02 मोबाइलफोन, 01 बायो मैट्रिक मशीन।
*3.* एक बैग, अन्य कागजात।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
उ0नि0 श्री अमित मिश्रा थानाध्यक्ष कोपागंज/प्रभारी स्वाट टीम/एसओजी मऊ, का0 अविनाश धर दूबे, का0 विराट पटेल, का0 राजेश यादव, का0 संजय सिंह, व का0 विशाल सिंह मय वाहन चालक हे0का0 नागेन्द्र सिंह।
*का0 विवेक सिंह सर्विलांस प्रभारी,* का0 बृजेश सिंह व का0 शशिकान्त मणि त्रिपाठी सर्विलांस सेल।
*निरीक्षक श्री शैलेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मुहम्मदाबाद,* उ0नि0 पंकज यादव, उ0नि0 विनोद कुमार, का0 रोहित यादव, का0 संदीप यादव, का0 मो0 बेलाल, का0 अखिलेश सिंह, हे0का0चा0 कल्पनाथ यादव थाना मुहम्मदाबाद।