अपना जिला

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए समीक्षा बैठक का अयोजन

मऊ। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदकुमार की अध्यक्षता में सीएमओ सभागार में संपन्न हुई ।
सीएमओ डॉ नंदकुमार ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के लोगों को बहेतर स्वास्थ सेवाएं मिल सके, इसके लिए नियमित आकलन और समीक्षा किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
सभी चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि अस्थाई साधन खासकर तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शंन, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया, आईयूसीडी की सेवाओं को और अधिक बढ़ने की जरूरत है।
उन्होंने स्थाई साधन में महिला और पुरुष नसबंदी के लिए भी लक्षित दंपति को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने कीआवश्यकता पर जोर दिया और सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर उपलब्ध कंडोम बॉक्स में पर्याप्त मात्रा में कंडोम उपलब्ध सुनिश्चित करने की बात कही।
परिवार नियोजन के नोडल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बी.के. यादव ने बताया प्रत्येक नागरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक दिन टीकाकरण की सूचना मोहल्ले में और कस्बे में प्रचारित प्रसारित की जाए, साथ ही इसकी जानकारी देने वाला एक बैनर टांग कर उस जगह पर बैठकर टीकाकरण सत्र चलाया जाए। स्वास्थ्य केंद्रों पर होने वाली एक्टिविटी जैसे – हर गुरुवार को अंतराल दिवस, प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर किशोर स्वास्थ्य दिवस हर माह की 8 तारीख को मनाया जा रहा है इसकी विस्तृत जानकारी साझा की गई।
पीएसआई इण्डिया के आर्थर केवल सिंह सिसोदिया ने पावर पाइट प्रजेंटेशन के माध्यम से आने वाले दिनों में शहरी परिवार नियोजन कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए सभी प्रगति को एचएमआईएस पोर्टल पर अंकित करने के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि यूपीएचएमआईएस को छोड़ कर सेंट्रल के नये एचएमआईएस रिपोर्टिंग करना है। क्यों कि इसी में भरे गए डाटा ही मान्य होंगे। निजी चिकित्सालयों के परिवार नियोजन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है, उनके कार्य एवं प्रगति के बारे मे भी चर्चा की गई ।
यूनिसेफ के डीएमसी सौरभ सिंह ने बताया की शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर प्रत्येक मंगलवार से रविवार तक प्रत्येक दिन टीकाकरण एव जिला महिला अस्पताल में प्रत्येक दिन टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है।
शहरी स्वास्थ्य मिशन के जिला कोऑर्डिनेटर देवेन्द्र प्रताप ने कार्यक्रम की शुरुआत में छोटीमहरनिया स्वास्थ केंद पर ज्वाइन की डा गरिमा का स्वागत किया, साथ ही बैठक के समापन पर सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया ।

इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा वकील अली सहायक शोध अधिकारी सुनील सिंह एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी यूसुफ शाह, ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में डा. जावेद अख्तर, डा. अभिषेक राय, डा. हरिश्चन्द्र जायसवाल, जिला महिला चिकित्सालय से डा. मिथिलेश रस्तोगी, दुर्गा सिंह, फार्मासिस्ट कबीर आलम, प्रमोद कुमार दुबे, प्रवीण कुमार स्टाफ़, बाला साहब, बबलू कुमार, सौरभ साहनी, हेल्प डेस्क मैनेजर राम प्रवेश यादव, स्टाफ़ नर्स सोनू रानी राय, अंकिता दूबे, प्रीति सिंह, अंकिता यादव, सुनीता उपाध्याय, सीएमओ ऑफिस के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *