अपना जिला

मऊ के डीसीएसके कालेज रोड पर खुला श्री महादेव मिष्ठान भंडार

मऊ। श्री महादेव मिष्ठान भंडार निज़ामुद्दीन पुरा का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन सहायक आयुक्त सुरेश मिश्रा के कर कमलों द्वारा फ़ीता काटकर किया गया। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि मऊ में नित्य नए व्यवसाय के आयाम बढ़ रहे हैं। उन्होंने बधाई देते हैं हुए कहा कि उम्मीद है की श्री महादेव मिष्ठान सफ़ाई एवं क्वालिटी का विशेष ध्यान देंगे।
विशिष्ट अतिथि औषधी निरीक्षक खाद्य सुरक्षा औषधी प्रशासन राघवेंद्र प्रताप सिंह रहे।
सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिव जी राय ने कहा श्री महादेव मिष्ठान भंडार पर शुद्धता का विशेष ख़्याल रखा जाता है । हमारे यहाँ मिष्ठान और अन्य नमकीन के आइटम में आपको विशेष स्वाद मिलेगा।
इस अवसर पर भगवान दास गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, कल्याण सिंह, एएन राय, वेद मिश्रा, प्रवीण पांडेय डब्बू, अल्ताफ़ अंसारी, विठ्ठलदास गुजराती, साधु यादव, डा. एसएन राय, डा. सत्यानंद राय, डा. गोपाल कृष्ण राय, प्रमोद थरड, डा. मनोज यादव, प्रभात राय, राजेश तिवारी, डिम्पल जायसवाल, राकेश सिंह, संजय पांडेय, राकेश तिवारी, अनिल राय, प्रेम प्रकाश राय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *