मऊ में नहीं मिले आज कोरोना के एक भी मरीज, दो नये बने हाॅटस्पाट
मऊ। जनपद में आज एक भी कोरोना पाजिटिव संक्रमित नहीं पाया गया। इसकी पुष्टि करते हुए सीएमओ डा. सतीश चन्द सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के पठानटोला निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति अपना हार्ट का आपरेशन कराने लखनऊ गया था, इलाज के दौरान ही उसका और उसके पुत्र का जांच सैम्पल लिया गया था। पिता-पुत्र की रिपोर्ट पाजिटिव पाया गया है। अभी वह मौजूदा समय में लखनऊ में ही है। दोनो की कोई भी ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है। सर्तकता व एतिहातन के तौर पर संक्रमित के परिजनों का सैम्पल लिया जा रहा है और उस एरिया को हाॅटस्पा घोषित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आजमगढ़ में तैनात कोपागंज क्षेत्र के चंदनपुरा निवासी चिकित्सक आजमगढ़ में ही अपना जांच सैम्पल देकर गुरुवार को अपने घर आये थे, उनकी भी जांच रिपोर्ट पाजिवि आयी है। कहा कि सभी की जांच रिपोर्ट अन्य जनपदों के होने के नाते इसे मऊ में नहीं जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि संक्रमित पाये गये चिकित्सक के तीन भाई व माता-पिता समेत कुल पांच लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही उस एरिया को सील करते हाॅटस्पाट बना दिया गया है। सीएमओ ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के 1922 सैम्पुल में से 1477 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 1428 निगेटिव और 52 पाजिटिव पाये गये हैं। जनपद में कुल हाॅटस्पाट की संख्या 27 हो गई है।


