मऊ जीआरपी ने चोरी करने वाले एक गिरोह का किया पर्दाफाश
मऊ जीआरपी ने स्टेशन पर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है…और दो चोरों को धर दबोचा है…ये आरोपी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चोरी कर रहे थे…जिन्हें जीआरपी ने पकड़ लिया…दोनों चोरों के पास से जीआरपी ने 59 हजार रुपये भी जब्त किए हैं…हालांकि तीन गिरोह के 3 सदस्य भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गएं.